छत्तीसगढ़

72 साल पुराने स्कूल को बंद करने का प्रस्ताव, सैकड़ों छात्रों को सताया भविष्य अंधकारमय होने का डर, छात्रों और पालकों ने मांगी एबीवीपी से मदद…

राजनांदगांव। संस्कारधानी राजनांदगांव के वर्धमान नगर में स्थित एवं शहर के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक देवानंद जैन उच्चतर माध्यमिक शाला की अर्ध शासकीय विद्यालय को संस्था द्वारा बंद करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इससे अध्यनरत सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में आज छात्रों द्वारा अभाविप प्रतिनिधियों से चर्चा करने मोतीपुर के बुद्ध भवन में बैठक रखी गई। बैठक में पालकों एवं छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला सह संयोजक एवं नगर अध्यक्ष शिवम् यादव, नगर मंत्री आदित्य पराते एवं परिषद् के पदाधिकारियों के समक्ष अपनी परेशानी रखी।

विषय की गंभीरता को देखते हुए अभाविप ने छात्रों को पूर्ण रूप से समर्थन देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही इस विषय को शासन एवं प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही और विद्यालय को किसी भी स्थिति में बंद नहीं होने देने का आश्वासन दिया। शाला बंद होने की खबर से छात्रों एवं पालकों में अत्यंत रोष है। इस संबंध में छात्रों, पालकों एवं अभाविप के कार्यकर्ता 22 मई को कलेक्टर एवं डीईओ को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग मांगी गई है। बैठक में सभी छात्र-छात्राओं एवं पालकों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया है।

यह भी देखे –  पहले मधुमक्खियों को देख दूर भागते थे ग्रामीण, अब उसका पालन कर कमा रहे हैं लाखों रुपए

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471