सांपों का बसेरा था ये घर, एक-दो नहीं इतने निकले सांप कि फटी रह गई लोगों की आंखें

सांप चाहे एक या एक दर्जन, देखकर होश उड़ जाया करता है। लेकिन यदि किसी घर में एक-एक करके 300 से ज्यादा सांप निकल आए तो क्या होगा। जाहिर सी बात है, घर मालिक के साथ-साथ पूरा मोहल्ला ही दहशत में आ जाएगा। हम आपको बताने जा रहे हैं कि उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले एक ऐसे घर के बारे में जहां, 300 से ज्यादा सांप निकल आए। उसके बाद भी ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। फिर मकान मालिक ने उस जगह को ही सीमेंट से पाट दिया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ये घटना मेरठ जिले के मवाना कस्बे के मुहल्ला मुन्नालाल निवासी सलीम के घर की है। दरअसल, सलीम के घर में ही बने एक छेद से लगातार सांप निकल रहे थे। बाद मेें मकान मालिक को इस छेद को सीमेंट लगाकर बंद करना पड़ा। सांप मिलने की इस घटना के बारे में सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी सहम गए हैं। वहीं कुछ लोगों को अपने पशुओं की चिंता सताने लगी है।
वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सलीम ने अपने घर में कुछ दिनों पहले मरम्मत का काम शुरू कराया था। इस काम के बाद बचे रेत के कुछ कट्टे उसने घर के मुख्यद्वार के पास ही रख दिए थे। गुरुवार को वहां सलीम को एक सांप का बच्चा रेंगता हुआ नजर आया। सांप को देखते ही सलीम ने उसे तुरंत मार डाला। शुक्रवार की शाम उसे फिर से वहां चार-पांच सांप दिखाई दिए तो सलीम ने उन्हें भी मार डाला। उसे लगा कि रेत के ढेर में सांप आ गए होंगे, इसलिए उसने रेत के बंधे कट्टे खोलकर उनकी सफाई करना शुरू कर दिया। इसी दौरान सलीम की नजर दीवार के उस छेद पर पड़ी जहां से सांप निकलकर बाहर आ रहेे थे। इसके बाद उस छेद से रात 11 बजे तक करीब तीन सौ सांप निकले, जिन्हें मार दिया गया। सांप निकलने का सिलसिला न थमता देख सलीम ने छेद को सीमेंट से बंद कर दिया। उसके बाद से फिलहाल यहां कोई सांप नहीं निकला है। सलीम ने 20 साल पहले यह मकान बनवाया था। इससे पहले कभी कोई सांप नही निकला था।
यहाँ भी देखे – कपड़े उतारकर नाचने वाली इस स्ट्रिप डांसर को मिली इतनी टिप, फिर किया ये फैसला