कपड़े उतारकर नाचने वाली इस स्ट्रिप डांसर को मिली इतनी टिप, फिर किया ये फैसला

लोगों का दिल बहलाने वाली एक स्ट्रिप डांसर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे इतनी टिप मिलेगी कि उसकी किस्मत ही बदल जाएगी। और अब इस डांसर ने प्रोफेशन बदलने का फैसला कर लिया है। अब वो इसे छोड़कर कोई और काम करना चाहती है। हम आपको बताने जा रहे अमेरिका की स्ट्रिप डांसर 34 वर्षीय वेरॉनिका बेकहम के बारे में। मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक अमेरिका में एक शख्स इस स्ट्रिप डांसर के नाम डेढ़ करोड़ रुपये की टिप छोड़ गया। जब वह इस डांसर से मिला उसके कुछ दिनों बाद ही उस शख्स का निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि वह उसका पूर्व ग्राहक और दोस्त था। हाल ही में महिला को टिप की रकम मिली है। ऐसे में उन्होंने तय किया है कि वह स्ट्रिप डांसिंग छोड़कर नया काम शुरू करेंगी। बेकहम के मुताबिक, मेल-मिलाप के बाद उन दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही बेकहम ने अपने इस दोस्त को खो दिया। दरअसल, 50 वर्षीय लियू मोटे थे।
वह इसके साथ मधुमेह और ह्रदय रोग से भी पीडि़त थे, जिसके कारण कुछ ही दिनों बाद उनका निधन हो गया था। बेकहम से लियू की अच्छी खासी बातचीत थी। दोनों काफी वक्त साथ में बिता चुके थे, लिहाजा उन्होंने अपने गड़बड़ स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपनी बीमा पॉलिसी और सेवानिवृत्त होने के बाद अपने खाते का मुख्य लाभार्थी बेकहम को बनाया। लियू के खातों और बीमा की कुल रकम तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए थी। बेकहम के लिए यह रकम भले ही टिप के रूप में खुशखबरी बनकर सामने आई हो, मगर लियू के परिजन इस फैसले से संतुष्ट नहीं नजर आए। मिकी की बहन मे लियू ने मैनहैटन स्थित कोर्ट में अपने भाई की विरासत स्ट्रिप डांस करने वाली महिला को दिए जाने के मसले पर चुनौती दी है। लेकिन कोर्ट में मे के ये दावे भाई की विरासत को बचा न सके। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह रकम बेकहम के नाम छोड़ी गई है। ऐसे में यह रकम उसी को मिलेगी।
यहाँ भी देखे – पुलिस ने बचाई प्रेमी युगल की जान, थाने मेें कराया विवाह और मुंह मीठा भी…