छोटी ड्रेस के लिए प्रोफेसर ने टोका तो छात्रा ने एक-एक कर उतार दिए सारे कपड़े फिर…

अमेरिका में एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने छात्रा को छोटी ड्रेस के लिए फटकार लगा दी। इसके जवाब में छात्रा ने विरोध करते हुए एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिए। मामला न्यूयॉर्क के कार्नेल यूनिवर्सिटी का है। जहां कि छात्रा लेटिटिया चाय एक ट्रायल प्रेजेंटेशन दे रही थी, तब उसकी प्रफेसर रेबेका मेग्गोर ने उन्हें उनकी छोटी स्कर्ट के लिए टोका था। मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक लेटिटिया चाय को यह बात बुरी लग गई और उन्होंने इसका विरोध करने की ठान ली। इसके बाद चाय जब बीते शनिवार को फाइनल प्रेजेंटेशन देने कॉलेज आई तो उन्होंने ऐसा विरोध किया कि उनका यह विरोध काफी वायरल हो रहा है। एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिए और सिर्फ अंडरवियर में प्रेजेंटेशन देने के लिए खड़ी हो गई। इस विरोध के बाद चाय के कुछ सहपाठियों ने तो चाय का साथ दिया, लेकिन कुछ छात्रों के अनुसार प्रोफेसर सिर्फ प्रेजेंटेशन के दौरान प्रफेशनल रहने के लिए कह रही थी। वहीं प्रोफेसर ने भी अपने बयान में कहा कि वह छात्रों की ड्रेस पर प्रतिबंध नहीं लगाती हैं और उन्हें कपड़े पहनने की आजादी देती हैं।
चाय ने इस प्रदर्शन से पहले फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वह ब्लू जींस वाली स्कर्ट पहनकर प्रेजेंटेशन दे रही थीं, जब उनकी प्रोफेसर ने उन्हें टोका था. चाय के अनुसार उनकी प्रोफेसर ने कहा कि इस तरह की छोटी ड्रेस पहनने से प्रेजेंटेशन के दौरान मर्दों की नजर उसके शरीर पर रहेगी न कि प्रेजेंटेशन पर. चाय ने यह भी बताया कि उनकी प्रोफेसर ने बाहर आकर यह भी कहा था कि उसकी मां इस ड्रेस पर क्या सोचेंगी? चाय ने प्रोफेसर को जवाब दिया था कि उनकी मां एक फेमिनिस्ट हैं और उन्हें उसकी छोटी ड्रेस पहनने से कोई शिकायत नहीं है।
यहाँ भी देखे – ट्रांससेक्सुअल जोड़ी ने रचाई शादी, दोनों के घरवाले भी हुए शामिल