छत्तीसगढ़सियासत

आम आदमी, किसान, गरीब को छोड़कर शराब ब्रिकी के आंकड़े पर पीठ थपथपा रही है सरकार: अजीत जोगी

रायपुर। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रदेश सरकार के बजट को बेहद निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार का ध्यान आम आदमी विशेषकर किसान, गरीब के स्थान पर प्रदेश में शराब बिक्री के बढ़ते आंकड़े को सदन में रखकर सरकार अपने हाथों से अपनी पीठ ठोककर इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताने का प्रयास कर रही है। प्रदेश का 87 हजार करोड़ का बजट होने बाद भी प्रदेश के नौनिहालों के भविष्य सवांरने वाले शिक्षाकर्मियों का आर्थिक भविष्य यह सरकार नहीं संवार सकी। प्रदेश लगातार तीन वर्षो से सूखे की चपेट में है, प्रदेश का किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है किन्तु सरकार ने प्रदेश के सिंचाई हेतु कोई बड़ी सिंचाई योजना इस बजट में नहीं दे पाई। डॉ. रमन सिंह ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अनेको लोक लुभावन वादे किये थे किन्तु अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के अंतिम बजट में उन्होंने किसी भी वादे को अंतिम बार भी पूरा नहीं किया। प्रदेश में किसानों की बढ़ती आत्महत्या एवं घटता रकबा पर एक आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी थी किन्तु सरकार का ध्यान किसानों के स्थान पर मोबाइल टॉवरों पर अधिक है।

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471