छत्तीसगढ़स्लाइडर

आबकारी विभाग को लगाया करोड़ों का चूना…अब कोर्ट में खुद को किया सरेंडर…

रायपुर। आबकारी विभाग को करोड़ों रूपए का चुना लगाने के बाद एक शक्स ने खुद को कोर्ट में सरेंडर किया हैं। मामला बलौदाबाजार जिले का हैं। आरोपी ज्वाला सिंह नकली हॉलमार्क,गोवा के रैपर और लैबल लगाकर आबकारी विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाया था।



इसका खुलासा आबकारी विभाग द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई में हुआ था। आबकारी की टीम ने कार्रवाई कर अवैध शराब की फैक्ट्री से 1 लाख नकली हालमॉर्क जब्त किया था।आरोपी के आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

राम वन गमन पथ की विस्तृत कार्य-योजना 10 दिन के भीतर बनाने के निर्देश…मुख्य सचिव ने आला अधिकारियों के साथ किया राजिम स्थल का निरीक्षण…

Back to top button
close