
रायपुर। आबकारी विभाग को करोड़ों रूपए का चुना लगाने के बाद एक शक्स ने खुद को कोर्ट में सरेंडर किया हैं। मामला बलौदाबाजार जिले का हैं। आरोपी ज्वाला सिंह नकली हॉलमार्क,गोवा के रैपर और लैबल लगाकर आबकारी विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाया था।
इसका खुलासा आबकारी विभाग द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई में हुआ था। आबकारी की टीम ने कार्रवाई कर अवैध शराब की फैक्ट्री से 1 लाख नकली हालमॉर्क जब्त किया था।आरोपी के आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी देखें :