छत्तीसगढ़

विकास कार्यों से बौखलाए नक्सली, नवनिर्मित भवनों को बना रहे निशाना

बीजापुर। ऐसा लगता है कि प्रदेश में निरंतर हो रहे विकास कार्यों से नक्सली बौखलाएं हुए हैं। अब नक्सली नवनिर्मित शासकीय भवनों को निशाना बना रहे हैं। अपने इसी बौखलाहट के चलते नक्सलियों ने बीजापुर में नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र में जमकर तोडफ़ोड़ की है।

बीजापुर मुख्यालय से लगे गोरना-मनकेली मार्ग पर स्थित बांडागुढ़ा में बीती रात नवनिर्मित सब हेल्थ सेंटर में तोडफ़ ोड़ करते हुए भवन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। लंबे समय के बाद अंदरूनी क्षेत्रों के शासकीय भवन एक बार फिर नक्सलियों के निशाने पर आ गए है। पिछले कुछ वर्षों से नक्सलियों ने शासकीय भवनों को क्षति पहुंचना बंद कर दिया था। किंतु पिछले 2 महीनों से लगातार मुठभेड़ों में बड़े नक्सलियों के मारे जाने से नक्सली पूरी तरह से बौखला गए है।

यहाँ भी देखे – अब इंजेक्शन से नक्सली बना रहे ‘प्रेशर बम’

Back to top button
close