छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चाउर वाले बाबा का जादू खत्म हो गया तो भजपाई कंठीवाले ,कम्बलवाले बाबा खोज लाये -कांग्रेस

विधानसभा परिसर में भाजपा के लोगो द्वारा तथाकथित बाबा द्वारा तंत्र मंत्र कराए जाने को कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का हास्यास्पद और आपत्तिजनक आचरण बताया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 2018 के चुनाव के पहले ही भाजपा हताश हो चुकी है 14 साल के कार्यकाल में भाजपा के पास अपनी सरकार के कामकाज के बारे में जनता से कुछ कहने और बताने के लिए है ही। सत्ता हाथ से फिसलती देख कर भजपाई ढोंग ढकोसले के सहारे चुनावी बैतरणी पार करना चाह रहे हैं।



भाजपा भली भांति समझ चुकी है कि उनके स्वयं भू चाउर वाले बाबा जादू समाप्त हो चुका है।सरकार द्वारा खुद शराब बेचने के कारण जनता की नजर में चाउर वाले बाबा अब दारू वाले बाबा बन गए है इसीलिये भजपाई अब कम्बल वाले बाबा और कंठी वाले बाबा को खोज कर ला रहे है। चुनाव को 6 महीने बचे है चुनाव तक क्षद्मभेषधारी अनेक बहुरूपिये भाजपा निकालेगी ।विधानसभा परिसर में घूम कर तंत्र मंत्र करने का दावा करने वाला तथाकथित कंठी वाला बाबा भाजपा का नेता है उसे विधानसभा परिसर में इस प्रकार की गतिविधियां करने की परमीशन किसने दिलवाया ? इसकी जांच होनी चाहिए। समूची भाजपा का खुद का चरित्र भी बहुरूपिये वाला ही है। चुनाव के पहले भाजपा के नेता जनता से वायदे करते है संकल्प पत्र निकाल कर कसमे खाते है चुनाव के बाद सारे कसमे वायदे ,संकल्प भूल जाते है।

यह भी देखें : रिंकु खनूजा आत्महत्या मामले को लेकर कांग्रेसियों ने किया रमन सरकार का पुतला दहन

Back to top button
close