मनोरंजनयूथवायरल

प्रिया प्रकाश वारियर को तो जानते ही होंगे आप… अपने एक्सप्रेशन से रातों-रात स्टार बनी इस एक्ट्रेस ने कर दी ये गलती…खूब हो रही ट्रोल…

एक्सप्रेशन क्वीन प्रिया प्रकाश वारियर पिछले साल अपने विंक स्टाइल की वजह से रातोंरात स्टार बन गई थीं। हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए बड़ी गलती कर दी. जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, प्रिया प्रकाश एक परफ्यूम ब्रांड का प्रमोशन कर रही हैं। इसके शूट की तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए प्रिया ने ब्रैंड के पीआर टीम द्वारा दिए गए जैनरिक कैप्शन को कॉपी-पेस्ट कर दिया। कैप्शन में लिखा था- “Te&t content for Instagram and Facebook”. उन्होंने कैप्शन में कोई एडिटिंग नहीं की. प्रिया की ये कॉपी पेस्ट की गलती ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई।





WP-GROUP

ट्रोलिंग के बाद प्रिया को अपनी गलती का एहसास हुआ. फिर उन्होंने तुरंत पोस्ट को डिलीट किया और एडिट कैप्शन के साथ फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं।

यह भी देखें : 

लोकसभा : मतदान करने अवश्य जाएं… पर मोबाइल लेकर नहीं…जानें और क्या-क्या वोटिंग के नियम….

Back to top button
close