कमजोर नहीं है ये छोटे जीव, इनकी वजह से गिरानी पड़ी तीन मंजिला इमारत, जानना चाहेंगे मामला… तो पढि़ए ये खबर

अपने घर में और आसपास चूहों अक्सर दिखाई पड़ जाते हैं। ये चूहे घर में अपना आशियाना बनाते हैं तो मुश्किल नहीं पर जब इनकी वजह से तीनमंजिला इमारत गिराना पड़े तो आ आप क्या कहेंगे… हम आपको बताने जा रहे हैं नन्हें चूहों की ये करतूत जब इनकी वजह से 10 सेकेंड में गिराना पड़ गया बरसों पुराना घर। दरअसल ये मामला उत्तरप्रदेश के आगरा जिले का है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक चूहों ने इमारत की जमीन को चारों ओर से खोखला कर दिया था। जिसके कारण इसे गिराना पड़ा। उधर मकान ढहने का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला महाकामेश्वर मंदिर के पास का है।
यहीं पर यह तीन मंजिला मकान बना था जिसकी नींव में चूहों ने कई साल से अपना घर बना रखा था। कई दिन पहले ही यह मकान कुछ नीचे की ओर धंस गया था। इससे यह आसार तो नजर आने लगे थे कि यह मकान कभी भी गिर सकता है। और फिर वही हुआ जिस बात का डर था। संभावना सच में बदल गई और देखते ही देखते सुधीर वर्मा नामक शख्स का यह मकान मिट्टी में मिल गया। सुधीर का परिवार पहले ही मकान खाली कर चुका था, रविवार को यह मकान अचानक एक तरफ झुकने लगा और कुछ ही मिनट में पूरा मकान भरभराकर गिर गया।
यहाँ भी देखे – जज लोया मौत केस: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को लताड़ा, जांच की मांग खारिज