वायरल

इस राज्य की सीमा पर पकड़ाए 7 करोड़ के नकली नोट

महाराष्ट्र और कर्नाटक की बॉर्डर पर पुलिस ने सात करोड़ रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि ये नोट किसके हैं और इसे कहां पहुंचाया जा रहा था। लेकिन महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर पर मिले इन नकली नोटों से आशंका जताई जा रही है कि ये नोट कर्नाटक चुनाव में खपाए जाने के उद्देश्य से लाया जा रहा हो। बताया जा रहा है

कि महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर पर पुलिस ने जांच के दौरान एक बस को रोका। बस में एक बोरा रखा हुआ था, जिसे खोलने पर उसके अंदर दो हजार और पांच सौ नोटों के बंडल पड़े हुए थे। जांच में पाया गया कि इन नोटों की कीमत करीब 7 करोड़ है और ये सभी नकली हैं। पुलिस ने इन नकली नोटों को अपने कब्जे में ले लिया है।

यहाँ भी देखे – कैशलेस : ये सपना नहीं हकीकत है…क्या फिर गायब हो गया ये गुलाबी नोट

Back to top button
close