
रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल अंबडेकर में सोमवार को मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच विवाद में मरीज के परिजनों ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने जूनियर डॉक्टरों के दबाव के चलते उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की। वहीं परिजनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी।
आपको बता दें कि बूढ़ापारा निवासी शिवशंकर दुबे (40 वर्ष) पिछले एक माह से उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती हैं।
सोमवार को उनकी स्थिति कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई। इस मामले में डॉक्टरों द्वारा चेकिंग में देरी किए जाने को लेकर मरीज के परिजनों और डॉक्टरों में बहस हो गई। इस बीच नौबत मारपीट तक आ गई थी, जिसके चलते ड्यूटी कर रहे एक डॉक्टर को चोट आ गई। इसे लेकर जूनियर डॉक्टरों ने तीन घंटे तक काम भी नहीं किया। वहीं जूनियर डॉक्टरों की रिपोर्ट पर मरीज के परिजनों संजय तिवारी और नरेन्द्र चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से वे फिलहाल जमानत पर हैं।