वायरल

पढि़ए ‘प्रेग्नेंसी’ की ऐसा दास्तां…ना ही पीरियड बंद हुए…ना दिखा बेबी बंप…यहां तक कि अहसास तक नहीं हुआ…और इस मॉडल ने सीधे दे दिया बच्चे को जन्म…फिर कही ये बातें…

क्या कोई महिला बिना प्रेग्नेंसी के एहसास के किसी बच्चे को जन्म दे सकती है? आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगे पर एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की एक मॉडल एरिन लैंगमेड ने बच्चे को जन्म देने के बाद जाना कि वो प्रेग्नेंट थीं. लैंगमेड ने बाथरूम की फर्श पर बच्चे को जन्म दिया था।

23 साल की ये मॉडल इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर करती रहती है। हैरत की बात है कि प्रेग्नेंसी के 37वें हफ्ते में भी मॉडल के शरीर में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं आया।



ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को बताते हुए एरिन लैंगमेड ने कहा कि उन्हें न तो बेबी बंप था और न ही किसी तरह की मॉर्निंग सिकनेस थी। उन्होंने बताया कि वो कॉन्ट्रासेप्टिव लेती थीं और उन्हें सारे कपड़े भी फिट आते हैं।

एक पोस्ट के जरिए लैंगमेड ने अपने फॉलोअर्स को इस बात की जानकारी दी. उन्होने सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर और कंबल में लिपटी अपनी प्यारी से बेटी के साथ एक फोटो डाली।
WP-GROUP

लैंगमेड ने जो कहानी शेयर की, उस तरह के केस बहुत कम सामने आते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस तरह की प्रेग्नेंसी को स्टेल्थ या क्रिप्टिक प्रेगनेंसी कहते हैं. यानी ऐसी प्रेग्नेंसी जो बहुत ही गोपनीय तरीके से चलती है।

कार्टी से यही पूछा जा रहा है कि उनकी पार्टनर कितने महीने की प्रेग्नेंट थी और उनका एक ही जवाब था कि उन्हें तो पता ही नहीं था कि वो प्रेग्नेंट भी हैं. हालांकि मां और बच्ची दोनों अब ठीक हैं. लैंगमेड का कहना है कि उनके लिए कठिन वक्त की शुरुआत अब हुई है।

यह भी देखें : 

‘कहानी घर-घर की’, ‘देश में निकला होगा चांद’ और ‘नच बलिये’ जैसे मशहूर धारावाहिकों में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस का हुआ RAPE…जूनियर आर्टिस्ट पर दर्ज हुआ मामला…प्रेग्नेंट होते ही….

Back to top button