Breaking Newsखेलकूददेश -विदेश

फाइनल मैच देखने आज PM मोदी भी जाएंगे अहमदाबाद….

अहमदाबाद। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद जाएंगे। ऐसे में अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

रात्रि विश्राम राजभवन में

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार, फाइनल मैच देखने के बाद प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के लिए राजभवन जाएंगे और इसके बाद 20 नवंबर को राजस्थान के लिए रवाना होंगे, जहां वे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे।

 

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी आएंगे अहमदाबाद

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा जिन VVIP लोगों के आने की सूचना हैं, उनमें एक प्रमुख नाम आस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस का भी नाम शामिल है। वह रविवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। रिचर्ड मार्लेस भारत 2+2 मंत्री स्तर की वार्ता के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं। वह दौरान अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को भी देखेंगे।

 

अहमदाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद पहुंचेंगे। ऐसे में राज्य सरकार सुरक्षा के कड़े प्रबंध में जुट गई है। सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री के अलावा स्टेडियम में कई कई सेलेब्स, उद्योगपति और VVIP भी मौजूद रहेंगे, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त रखा गया है।

Back to top button
close