
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 66 पदक जीते। 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया (80 गोल्ड) और इंग्लैंड (44 गोल्ड) क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर रहे। भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इससे पहले 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने सर्वाधिक 38 गोल्ड मेडल जीते थे। इसके अलावा 2002 के मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के हिस्से 30 गोल्ड मेडल आए थे।
भारतीय एथलीटों ने 9 खेलों में पदक जीते, सबसे ज्यादा 7 गोल्ड मेडल शूटिंग में मिले. इसके बाद वेटलिफ्टिंग में पहली बार 5 गोल्ड मेडल जीतकर भारत ने इतिहास रचा।
भारत किस खेल में कितने पदक
1. निशानेबाजी- 7 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज, कुल 16
2. कुश्ती- 5 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज, कुल 12
3. भारोत्तोलन- 5 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज, कुल 9
4. मुक्केबाजी- 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, कुल 9
5. टेबल टेनिस- 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, कुल 8
6. बैडमिंटन- 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 6
7. एथलेटिक्स- 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 3
8. स्क्वैश- 0 गोल्ड, 2 सिल्वर, 0 ब्रॉन्ज, कुल 2
9. पैरा पवरलिफ्टिंग- 0 गोल्ड, 0 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 1
यहाँ भी देखे – देखिए इस अधिकारी का दुस्साहस, शौचालय का पैसा मांगा तो कार से लटककार 4 किमी तक खींचा, फिर… देखें वीडियो