देश -विदेशस्लाइडर

1023 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने की तैयारी…छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों के नाम शामिल…यौन उत्पीडऩ, बाल अपराधों से जुड़े पॉक्सो एक्ट के मामलों की होगी सुनवाई होगी…

दिल्ली। बाल यौन उत्पीडऩ और अपराधों के मामलों की जल्द सुनवाई के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 1023 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। देश के अलग-अलग राज्यों में यह विशेष अदालतें आने वाले वर्ष तक काम करना शुरू कर देंगी।

इनमें महिला के यौन उत्पीडऩ और बाल अपराधों से जुड़े पॉक्सो एक्ट के मामलों की सुनवाई होगी। वर्तमान में देश में 664 फास्ट ट्रैक कोर्ट काम कर रही हैं। प्रस्ताव के मुताबिक, 18 राज्यों में पॉक्सो एक्ट के तहत फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाने हैं।



इनमें महाराष्ट्र, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मेघालय, झारखंड, आंध्रप्रदेश, बिहार, मणिपुर, गोवा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, असम और हरियाणा शामिल हैं।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष अदालतों के निर्माण पर 700 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह रकम निर्भया कोष से मुहैया कराई जाएगी। इस बजट में 474 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और बाकी 226 करोड़ राज्य सरकारें देंगी।


WP-GROUP

हर फास्ट कोर्ट को संचालित करने में सालाना करीब 75 लाख का खर्च आएगा। इन्हें स्थापित करने की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय के पास होगी, जबकि कानून मंत्रालय हर तिमाही में सुनवाई की प्रगति रिपोर्ट तैयार करेगा।

यह भी देखें : 

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ले रहे है बैठक…संगठन के काम को लेकर हो रही है चर्चा…पीसीसी चीफ सहित तमाम विधायक मौजूद

Back to top button
close