अन्यछत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: महंगाई का विरोध, महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। शहर महिला कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में मंगलवार को राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर महिला कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई। महिला कांग्रेस ने कहा कि महंगाई की वजह से लोगों को बजट बिगड़ गया है और सरकार इस ओर उदासीन बनी हुई है।

आए दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। खाने-पीने की चीजों के मूल्य पर भी कोई लगाम नहीं है। फिछले चार सालों में लोगों की मूलभूत जरुरत के सामानों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से सब परेशान है। महिला कांग्रेस ने महंगाई पर लगाम लगाने संबंधी ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा है।

यह भी देखे – महिला कांग्रेस महंगाई पर सौंपेगी कलेक्टर को ज्ञापन

Back to top button
close