क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : समाचार लेने ग्रामीण इलाके में पहुंचे पत्रकारों से मारपीट….

जगदलपुर। जिले के पिपलावंड गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा पत्रकारों से मारपीट, बंधक बनाकर अवैध उगाही करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि वारदात की शिकायत मिलते ही बस्तर एसपी डी श्रवण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भानपुरी पुलिस को त्वरित व कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
गौरतलब है कि बुधवार को समाचार संकलन के लिए ग्रामीण इलाके में पहुंचे पत्रकारों के वाहनों को असामाजिक तत्वों ने रोककर अवैध वसूली, मारपीट एवं बंधक बनाये जाने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों द्वारा पिछले साल भर से इस तरह गुंडागंर्दी कर वाहनों से अवैध उगाही की जा रही है।



पत्रकारों ने उक्त मामले की एसपी डी श्रवण से शिकायत करते हुए भानपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। शिकायत के बाद एसपी श्री श्रवण ने भानपुरी थाना प्रभारी को शीघ्र व कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। एसपी से मिले आदेशानुसार भानपुरी थाना प्रभारी बीआर नाग के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई, जिसमें एसआई राजेश यादव, एसआई अमित कौशिक, एसआई दिलीप ठाकुर, आरक्षक हितेश मेश्राम, प्रधान आरक्षक दिलीप ने गुरूवार से आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी थी, आरोपी फरार हो गये थे। पुलिस ने आज तड़के गांव में घेराबंदी कर आरोपी मंगली बघेल, सुखदेव, महादेव सहित 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारा है।

यह भी देखें : VIDEO: बजट पर बोले पूर्व सीएम डॉ. रमन…मोदी सरकार का बजट ऐतिहासिक…सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान…छत्तीसगढ़ में शराब बंदी पर कहा… 

Back to top button
close