क्राइमछत्तीसगढ़

विस बैंक लूट: फोरम में लगाएंगे न्याय की गुहार

रायपुर। विधानसभा बैंक लूट मामले में लाखों के जेवर गंवाने वाले पीडि़तों की समस्या और बढ़ गई। गिरोह को पकडऩे के बाद भी पुलिस उनसे जेवर बरामद नहीं कर पाई है। बिना सूचना दिए लॉकर बदलने पर बैंक के खिलाफ लापरवाही बरतने की शिकायत लेकर चार पीडि़त अब उपभोक्ता फोरम जाने की तैयारी में है, उन्होने इस पर विधिक विशेषज्ञ से सलाह ली है। खातेदारों का आरोप है गिरोह से बरामद जेवरों के बारें में उन्हें ठीक तरह से जरनकारी नही मिल पा रही है। उनका कहना है कि सुरक्षा के लिए उन्होंने जेवर व कैश के लॉकर में रखे थें। बैंक ने पहले सुरक्षा का भरोसा दिलाया था , लेकिन लूट हुई तो आरबीबआई का हवाला देकर हाथ खड़े कर लिया। प्रबंधन ने केवल जगह उपलब्ध कराने की बात कही, सुरक्षा और जेवर-रूपए गायब होने की जवाबदारी नहीं ली। बैंक प्रबंधन के खिलाफ थाने में पहले ही सूचना दर्ज कराई जा चुकी है। अब कोर्ट जाकर बैक प्रबंधन व पुलिस के खिलाफ याचिका लगाएगें। अभी तक आरोपियों से करीब 1 किलो सोना और 17 लाख रुपए नकद बरामद हुए है। गले हुए सोने के अलावा कुछ गहने मिले हैं, जिसे तस्कीद के बाद संबंधितों के सुपुर्द किया जा रहा है।

Back to top button
close