Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे छत्तीसगढ़, सीएम बघेल ने किया स्वागत….

रायपुर। नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को बलौदा बाजार – भाटापारा जिला के सुमाभाटा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में भाग लेने प्रदेश की राजधानी रायपुर पहुंचे।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया।

 

खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा के निकटवर्ती ग्राम -सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपए की तीसरी किश्त की राशि बटन दबाकर जारी करेंगे। मुख्यमंत्री बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत 266 करोड़ रूपए के 264 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।

 

कार्यक्रम में बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, कृषि और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल मौजूद रहेंगे।

 

कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा सांसद गुहाराम अजगल्ले, रायपुर सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, सुश्री शकुन्तला साहू, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, विधायक बलौदाबाजार प्रमोद कुमार शर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा सुमित्रा वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत सुमा पुष्पा जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की भी उपस्थिति रहेगी।

Back to top button
close