छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

लोकतंत्र में हार-जीत लगा रहता है…लेकिन असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए…स्मार्ट कार्ड से इलाज बंद होना, आयुष्मान योजना को लागू नहीं करना…प्रदेश को फिर से पंद्रह-बीस वर्ष पुराने समय में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है-धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष

रायपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस शासन द्वारा प्रकाशित विज्ञापन को आपत्तिजनक कहा है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन में लोकतंत्र और व्यवस्था के प्रति विश्वास की बहालीÓ जैसी भाषा घोर आपत्तिजनक है।

देश पर आपातकाल थोपने वाली पार्टी आज भी आखिर इस अहंकार में क्यूं है कि लोकतंत्र के प्रति विश्वास बहाली तभी होगी जब कांग्रेस की सत्ता हो। ऐसा कहना घोर सामंती मानसिकता और तानाशाही है। इस भाषा की भत्र्सना की जानी चाहिए।

कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा, जल-जंगल-जमीन के मालिकों को न्याय दिलाना, और जनता के प्रति शासन प्रशासन को संवेदनशील बनाने आदि का काम केवल भूपेश बघेल कर सकते हैं- ऐसा अहंकार ही कांग्रेस और बघेल के पतन का कारण होगा।



कौशिक ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत लगा रहता है लेकिन इस तरह का दंभ और असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. अगर बघेल में जरा भी नैतिकता होती तो वे प्रदेश की जनता और खासकर किसानों को ठगने के लिए हाथ जोड़ कर माफी मांगते।

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने की बात की जबकि अपनी बात से मुकरते हुए अब केवल 16 लाख किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ करने की बात कर रहे हैं। इस तरह की धोखाधड़ी को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करने वाली है।

कौशिक ने कहा कि सत्ता में आते ही भूपेश सरकार की प्राथमिकता केवल बदले की राजनीति करते रहना, संघीय ढांचा को नुकसान पहुचाने वाले फैसले लगातार लेना, और केवल लोकतांत्रिक प्रणाली को तभी मानना जब फैसला पक्ष में हो, ऐसी सामंतशाही कभी भी लोकतंत्र में सहन करने लायक नहीं होती। कौशिक ने कहा कि स्मार्ट कार्ड से इलाज बंद होना, आयुष्मान योजना को लागू करने से मना करने से प्रदेश को फिर से पंद्रह-बीस वर्ष पुराने समय में धकेलने की कोशिश की जा रही है।

यह भी देखें : समीक्षा बैठक से नदारद रहे नेता…JCCJ ने दिखाया बाहर का रास्ता…सियाराम कौशिक, चैतराम साहू सहित पदाधिकारी शामिल 

Back to top button
close