Breaking Newsदेश -विदेशयूथस्लाइडर

बड़ी खबर : छात्रों का इंतजार खत्म… इस दिन होगी NEET और JEE (MAIN) की परीक्षा…

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के चलते टाले गए JEE (MAIN) और NEET के एग्जाम को लेकर बड़ी खबर आई है.

दरअसल, इन दोनों प्रतिस्पर्धी परीक्षा के एग्जाम की डेट का ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कर दिया है.



इसके अनुसार, जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के जरिये जेईई मेन और नीट की परीक्षा की ​डेट का ऐलान किया.



निशंक पिछले दस दिनों में लगातार दूसरी बार सोशल मीडिया के जरिये देशभर के छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे.

कोरोना के चलते टाला गया था एग्जाम
जेईई मेन की परीक्षा अप्रैल में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे टाल दिया गया था. बाद में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था.



यहां तक कि छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने का भी मौका दिया गया था. यानी जो छात्र जहां है, वहीं के आसपास के केंद्र में परीक्षा दे सके.

Back to top button
close