देश -विदेशस्लाइडर

भारत में बढ़ रहा है Omicron का खतरा… ये 5 हेल्थ गैजेट्स आएंगे आपके काम… जानें इनकी खासियत…

देश में हर गुजरते दिन के साथ ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं. खासकर कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में. केंद्र सरकार स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और कई राज्य सरकारों ने कोविड 19 मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. इस समय देश में ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या 1431 पहुंच गई है.

जिससे मार्केट में फिर से हेल्थ प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे माहौल में सभी के लिए जरूरी है की वे अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें और उन चीजों का इस्तेमाल करें जो आपके हेल्थ को ट्रैक करना आसान बनाती है.

डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा या अन्य कोविड रूपों के समान ही हैं. ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि घर पर कुछ जरूरी हेल्थ गैजेट्स्स हमेशा पास रखें. हमने आपको लिए एक हेल्थ गैजेट्स की एक लिस्ट तैयार की है, जो इस समय में आपके पास घर पर होनी चाहिए.
पल्स ऑक्सीमीटर
पल्स ऑक्सीमीटर COVID समय के दौरान घर पर रखने के लिए सबसे जरूरी हेल्थ गैजेट है. COVID वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोगों को SpO2 में गिरावट का सामना करना पड़ा है, जिसे पल्स ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल करके घर पर मॉनिटर किया जा सकता है. ऑक्सीजन मॉनिटर काफी सारे प्लेटफार्मों पर अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है.
बीपी मशीन
कोविड के दौरान काफी लोगों को ब्लड प्रेशर की दिक्कत भी हुई हैं. इससे सभी के लिए घर पर बीपी मशीन आसानी से उपलब्ध होना जरूरी हो जाता है. जिससे आसानी से ब्लड प्रेशर को ट्रैक किया जा सकता है.

पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनिस्टर
COVID समय के दौरान घर पर पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनिस्टर को रखना भी जरूरी है. चूंकि ज्यादातर कोविड 19 पेशेंट्स को ब्लड ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट का अनुभव होता है. ऐसे में एक पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनिस्टर इमरजेंसी कंडीशन होना जरूरी है जिससे ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन रखने में मदद मिलती है.

कोविड 19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट
कोविड -19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट भी सबसे जरूरी गैजेट्स में से एक है जिसे COVID समय के दौरान आपकी लिस्ट में शामिल करना चाहिए. बढ़ते केसेस की वजह से COVID टेस्टिंग की बुकिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में, घर पर कोविड -19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट होने से मदद मिलती है.

यूवी स्टरलाइजर
यूवी स्टरलाइजर भी COVID समय के दौरान घर पर होने वाले सबसे जरूरी गैजेट्स में से एक है. यूवी स्टरलाइजर आपके घर की हवा में फैले बैक्टीरिया को साफ करने में मदद करता है.

Back to top button
close