Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

भाजपा की मुस्लिम नेत्री सना खान अचानक गायब… मचा हड़कंप… घरवालों ने जताई हत्या की आशंका…

भाजपा की मुस्लिम नेत्री सना खान अचानक गायब… आखिर कहां गायब हो गईं सना खान? महाराष्ट्र के नागपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता के अचानक गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है. सना एक अगस्त को अपने परिचित व्यक्ति से मिलने जबलपुर गई थीं, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटीं. वह जिस व्यक्ति से मिलने गई थीं, वह व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है. ऐसे में घरवाले अब किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, सना बीजेपी के अल्पसंख्यक सेल से जुड़ी थीं. घरवाले सना के गायब होने के लिए जबलपुर के अपराधी अमित उर्फ पप्पू साहू को जिम्मेदार बता रहे हैं. वहीं, पप्पू भी गायब है . घरवालों के मुताबिक, सना 1 अगस्त की रात पप्पू से मिलने जबलपुर गई थीं. अगले दिन यानि 2 अगस्त की सुबह मां से बातचीत भी की थी. उन्होंने मां को बताया था कि वह जबलपुर पहुंच गई हैं. लेकिन जब शाम को मां ने उन्हें कॉल लगाया तो फोन बंद आ रहा था.

सना के परिजन परेशान

सना से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं हो रहा है. उनके घरवाले परेशान हैं. उनके मुताबिक, पप्पू को भी कॉल लगाया गया, तब उसने बताया कि सना के साथ उसका विवाद हो गया था, वह उससे बात करके वापस लौट गई थीं. वहीं, अब नागपुर के मनकापुर पुलिस में घरवालों ने सना के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है.

पप्पू जबलपुर में ढाबा चलाता है

पप्पू जबलपुर में ढाबा चलाता है. उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज है. साथ ही वह शराब तस्करी से भी जुड़ा रहा है. सना के परिजनों ने बताया कि पैसों की लेनदेन को लेकर एक विवाद चल रहा था, जिसे सेटल करने के लिए पप्पू ने सना को जबलपुर बुलाया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक,लापता भाजपा कार्यकर्ता की उम्र 40 वर्ष है और उनकी खोजबीन की जा रही है.

 

सना की तलाश के लिए जबलपुर पहुंची पुलिस

महाराष्ट्र पुलिस ने सना की तलाश के लिए एमपी पुलिस की मदद ली है. मनकापुर पुलिस जबलपुर भी पहुंची है, लेकिन वहां भी सना का कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि एक माह पहले साहू ने सना को धमकी दी थी कि वह उनका मर्डर कर देगा.

Back to top button
close