Breaking Newsदेश -विदेशमनोरंजन

सपना चौधरी का पैपी हरियाणवी नंबर नंदी के बीर रिलीज…

मुंबई। टी सीरीज ने सपना चौधरी का पैपी हरियाणवी नंबर नंदी के बीर रिलीज किया है। टी सीरीज ने एक हरियाणवी अपबीट सॉन्ग लॉन्च किया है जिसका टाइटल ‘नंदी के बीयर’ है, जिसमे बिगबॉस 3 फेम सपना चौधरी नज़र आ रही हैं और उनके साथ विवेक राघव दिख रहे हैं। यह एक पैपी रोमांटिक नंबर है। नंदी के बीर को नोनू राणा ने गाया है और वीडियो का निर्देशन मणि शेरगिल ने किया है।

 

राजू गुढ़ा द्वारा लिखित यह गाना एक जोड़े के बीच की मजेदार केमिस्ट्री को दर्शाने वाला एक खूबसूरत गाना है।यह गाना अब टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

Back to top button
close