छत्तीसगढ़

पर्यटकों में बढ़ा गंगरेल का आकर्षण, गोवा सा होने लगा अहसास

रायपुर। धमतरी जिले के गंगरेल बांध का आकर्षण पर्यटकों में दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इन दिनों गंगरेल में पर्यटकों को गोवा का अहसास कराने तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। यही वजह है कि अब गंगरेल बांध पहले से बहुत कुछ बदलता हुआ नजर आ रहा है। यहां जो सुविधाएं मिल रही है उससे पर्यटक भी काफी खुश नजर आ रहें हैं और इस कारण यहां हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
विगत कई वर्षों से गंगरेल बांध को पर्यटन स्थल बनाये जाने की मांग होती रही है जो अब पूरी होती नजर आ रही है। यहां बांध के इलाके में एडवेंचर स्पोटर्स, वॉटर स्पोटर्स, बोटिंग पर्यटकों को लुभा रहा है। रोजाना यहां सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं जिससे अंचल के लोगों रोजगार भी मिल रहा है। गंगरेल को पर्यटन स्थल को दर्जा मिलने के बाद यहां लगातार विकास कार्य जारी हैं। यहां पर्यटकों को लुभाने गोवा की तर्ज वुडन कॉटेज, मोटल के साथ-साथ वॉटर स्पोटर्स, एडवेंचर स्पोटर्स जोन बनाए गए हैं।


गर्मी के दिनों में लोग वॉटर स्पोटर्स का मजा लेने पहुंचे रहे हैं। अब यह छत्तीसगढ़ के अलावा नागपुर, गोंदिया, बालाघाट, बलांगीर, काटाभांजी, अनुपपुर से भी पर्यटक भारी संख्या मेें पहुंच रहे हैं। वन विभाग एवं वन प्रबंधन समिति के सहयोग से गंगरेल बांध के आसपास रेस्टोरेंट, बोटिंग कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अगस्त सलाम एवं उपाध्यक्ष अनिता राजपुत का कहना है कि पर्यटकों को ज्यादा सुविधा देने के लिए समिति रात दिन मेहनत कर रही है। गंगरेल में ज्यादातर भीड़ शनिवार एवं रविवार को होती है। वॉटर स्पोटर्स एक्टीविटी एवं अपने समुद्र जैसे स्वरूप एवं किनारा होने के कारण मिनी गांव के रूप में जाने जाना लगा है। लोग जिन गतिविधियों को करने हजारों रुपए खर्च कर गोवा जाते थे, उसका एक छोटा स्वरूप गंगरेल बांध में दिखाई देता है।

 

 

यहाँ भी देखे – अद्भुत प्राकृतिक कलाकृतियों से भरपूर एक नई गुफा…ग्रामीणों ने खोज निकाली

Back to top button
close