अद्भुत प्राकृतिक कलाकृतियों से भरपूर एक नई गुफा…ग्रामीणों ने खोज निकाली

जगदलपुर। मोतियों के प्राकृतिक कलाकृतियों से भरपूर एक नई गुफा की खोज दरभा विकासखंड के ग्राम मांझीपाली के ग्रामीणों ने की है। कांगेर घाटी में बसे इस गांव के ग्रामीणों ने एक ऐसी गुफा की खोज की है जिसकी नमयुक्त जमीन पर मोती के समान दिखने वाले कैल्शियम के मोती बिखरे हुए हैं। जो थोड़ी सी रोशनी में ही चमक कर अपनी उपस्थिति दिखाते हुए सामने वाले को हतप्रभ कर देते हैं। इस गुफा में प्राकृतिक चूना पत्थर स्टेलोमाईट और स्टेलेक्टाईट की अदभुत प्राकृतिक कलाकृतियां छत पर देखी जा सकती हैं। इस गुफा की छत को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हजारों छोटे झालर युक्त दीप लगा दिए गए हैं।
मांझीपाल के ग्रामीणों का कहना है कि वे इस गुफा को अपने देवताओं का निवास स्थान मानते हैं और इसे पवित्र समझकर बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को वहां जाने से रोकने का प्रयास करते हैं। वहीं युवाओं का कहना है कि इस गुफा को गांव की आर्थिक समृद्धि तथा बेरोजगारी दूर करने के लिए पर्यटकों के लिए खोला जाना चाहिए। इसमें यह सावधानी रखनाा होगा कि गुफा की पवित्रता पर्यटकों के आने पर खंडित न हो। इसके लिए पर्याप्त नियम बनाकर काम किया जा सकता है।
यहाँ भी देखे – 4 MAY को ये 4 बड़ी खुशखबरी देगी मोदी सरकार, जानें क्या…