Breaking Newsछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगयूथसियासतस्लाइडर

BJYM करेगी प्राइवेट स्कूलों का घेराव – गोविंदा गुप्ता… शहर भर में शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में होगा आंदोलन…

रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री गोविंदा गुप्ता ने बताया कि “निजी विद्यालय फीस रेगुलेटरी कमेटी के नियमों का उल्लंघन कर मनमानी फीस वृद्धि कर रही है।

फीस वृद्धि का कोई ठोस आधार विद्यालयों के पास नहीं है। फीस वृद्धि की राशि किस-किस मद में व्यय की जाने वाली है ? उसका कोई उचित जवाब भी स्कूलों के संचालक पालकों को नहीं दे रहे है।

उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षों में कोविड के कारण वैसे ही शिक्षकों की वेतन कटौती, बिजली बिल, स्टेशनरी सहित अनेक मद में खर्च की काफी बचत प्राइवेट विद्यालयों की हुई है, जबकि विद्यार्थियों से उक्त दो वर्षों में पूर्ण फीस ली गई है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा निजी विद्यालयों की पिछले तीन वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन भी करेगी। प्रायवेट विद्यालय कॉपी-किताब, ड्रेस बेचने की दुकानें बन गई है। पालकों के साथ प्रायवेट स्कूल्स का दुर्व्यवहार इत्यादि अनेक विषयों को लेकर युवा मोर्चा बड़ा आंदोलन करेगी।

Back to top button
close