अन्यस्लाइडर

1 August: इस राशि वालों का दोपहर बाद का समय बीतेगा अच्छा, कैसा रहेगा आज आपका दिन! जानें

मेष
किसी भी जरूरी काम में देरी होगी.
वाहन दुर्घटना का योग बना हुआ है.
अपने भाग्य पर विश्वास रखें.
शुभ रंग: पीला

वृष
प्रिय मित्र के मिलने का योग है.
दोपहर बाद समय उत्तम रहेगा.
रिश्तों में आज मधुरता आएगी
शुभ रंग: नीला

मिथुन
किसी भी काम में लापरवाही ना करें.
घर पर आए मेहमान का सम्मान करें.
पारिवारिक विवाद खत्म होंगे.
शुभ रंग: गुलाबी

कर्क
मन में सारा दिन चंचलता रहेगी.
दूसरों की मदद करने का प्रयास करें.
बाहर के खान-पान से बचें.
शुभ रंग: सफेद

सिंह
दोपहर तक जरूरी कार्य निपटा लें.
घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे.
किसी का मन ना दुखायें.
शुभ रंग: पीला

कन्या
आज व्यापार में लाभ होगा.
उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा.
जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान करें.
शुभ रंग: मरून

तुला
उपहार और सम्मान मिलने का योग है.
बड़े बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें.
अपने वादे को निभाने की कोशिश करें.
शुभ रंग: नीला

वृश्चिक
व्यापार में सफलता मिलेगी.
घर पर आए मेहमान से ना उलझें.
घर की दक्षिण दिशा को साफ रखें.
शुभ रंग: लाल

धनु
पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होगा.
धन किसी को उधार ना दें.
रुके कार्य पूरे होने लगेंगे.
शुभ रंग: केसरिया

मकर
मन का सोचा हुआ कार्य पूरा होगा.
रिश्तों की खटास खत्म होगी.
बुजुर्ग स्त्री के चरण स्पर्श करें.
शुभ रंग: गुलाबी

कुंभ
अपने बड़े बुजुर्गों का आदर करें.
शाम तक समय आपके अनुकूल है.
व्यापार में फंसा हुआ धन मिलेगा.
शुभ रंग: हरा

मीन
घर से समय से पहले निकलें.
जरूरतमंद रिश्तेदार की मदद करें.
अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
शुभ रंग: मरून

Back to top button
close