छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी में होली के अगले दिन 2 बजे तक कोरोना से 9 मौतों की पुष्टि…

रायपुर: राजधानी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। होली के बाद आज सुबह से अब तक 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रायपुर सीएचएमओ मीरा बघेल ने 9 मौतों की पुष्टि की है। प्रशासन ने हालात को चिंताजनक बताया है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाने पर सरकार विचार कर सकती है । संक्रमण की यही स्थिति रही तो लॉकडाउन पर विचार हो सकता है। सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के आंकड़े और प्रतिशत बेहद चिंताजनक है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दुर्ग में आ रहे नए मामलों पर चिंता व्यक्त की है, उन्होंने टेस्टिंग की संख्या व पॉजिटिव आ रहे मरीजों के आंकड़ों पर भी विशेष ध्यान दिया।

Back to top button
close