छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: दुल्हे के साथ होगी ऐसी गुगली… शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी….

कोरबा। धूमधाम से बारात लेकर दुल्हन को ब्याहने पहुंचे दूल्हा सहित उसके साथ गए बारातियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वाहन को जब्त करने पुलिस पहुंची। उक्त वाहन चोरी की निकली, जिसकी जांच शुरू होते ही चालक चॉबी छोड़कर भाग निकला।

जानकारी के अनुसार ग्राम बरबसपुर निवासी एक परिवार के घर मंगलवार को बिलासपुर से बारात पहुंची थी। दूल्हा इनोवा क्रमांक सीजी-10एके-5749 में सवार होकर बारात लेकर आया था। उरगा पुलिस क्षेत्र में ही गश्त कर रही थी कि इस दौरान इनोवा चालक के हाव-भाव को देखकर पुलिस को संदेह हुआ।



आरक्षक राजेश राठौर ने अपने आला अफसरों से इस संबंध में चर्चा की। निर्देश अनुसार जैसे ही वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ, आरक्षक राजेश राठौर ने तड़के 4 बजे इनोवा चालक को बुलाया। पुलिस को मौके पर देखकर इनोवा चालक पुलिस के सामने ही चॉबी फेंककर भाग निकला।

इसके बाद पुलिस ने उक्त इनोवा को जब्त कर लिया। उक्त इनोवा में नंबर सीजी-10एके-5749 का नंबर प्लेट लगा हुआ है जो दोपहिया वाहन का है।
WP-GROUP

इनोवा में रखी आरसी बुक में झारखण्ड पासिंग तथा पता रायपुर का होना पाया गया है। इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस जांच में किसी बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा हो सकता है।

यह भी देखें : 

घर पर अकेली थी महिला…युवक की बिगड़ी नियत तो चाकू लेकर पहुंच गया…फिर किया दुष्कर्म और बना लिया MMS…वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल तक करता रहा…

Back to top button
close