क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

घर पर अकेली थी महिला…युवक की बिगड़ी नियत तो चाकू लेकर पहुंच गया…फिर किया दुष्कर्म और बना लिया MMS…वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल तक करता रहा…

रायपुर। पति की मौत के बाद बेसहारा महिला का सहयोग के बहाने एक युवक उसका गलत फायदा उठाता रहा। युवक पहले महिला को अपने जाल में फंसाया फिर एक दिन घर पर वह अकेली थी जिसे देख युवक का नीयत बिगड़ गया।

युवक घर में घुस गया और चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया। इस दौरान एमएमएस भी बना लिया। इसके बाद एमएमएस वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार डेढ़ साल तक बलात्कार करता रहा। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



खमतराई पुलिस ने बताया कि पीडि़ता बलौदाबाजार की रहने वाली है। पति की मौत के बाद से वह राजधानी के एक फैक्ट्री में काम करती थी। वह रोज बलौदाबाजार से आना-जाना करती थी। उसी फैक्ट्री में बलौदाबाजार निवासी सलीम कुरैशी भी ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता था।

एक ही इलाके के होने से दोनों के बीच मेलजोल बढ़ गया। सलीम महिला को फैक्ट्री में ही रहने के लिए जगह दिलवा दी थी। 11 दिसंबर पीडि़ता फैक्ट्री स्थित अपने कैमरे में सो रही थी, तभी सलीम उसके कमरे में घुसा और जबरदस्ती करने लगा।
WP-GROUP

पीडि़ता ने चिल्लाने पर आरोपी चाकू निकाल कर डरा दिया और दुष्कर्म किया। इस दौरान सलीम ने पीडि़ता का एमएमएस भी बना लिया। इसके बाद आरोपी एमएमएस वायरल कर देने की धमकी देकर डेढ़ साल तक महिला से बलात्कार करता रहा।

कुछ दिनों बाद पीडि़ता अपने परिजनों के पास चली गई और आप बीती बताई। परिजनों की समझाने के बाद पीडि़त ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी देखें : 

सावधान! बंद हो रहे हैं ATM…बढ़ सकती है आपकी मुसीबत…

Back to top button
close