खेलकूदछत्तीसगढ़

प्रीमियर लीग…खेले गए तीन मैच में…लक्षमण चुने गए मैन आफ दी मैच

रायपुर। प्रीमियर लीक के तेरवें दिन तीन मैच खेला गया हैं। जिसमें पहला मैच – लीडिंग इलेवन वरसेस आरबीसीसी के बीच खेला गया । टॉस टॉस आरबीसीसी ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दूसरी तरफ आरबीसीसी ने 131 रनों का विशाल टारगेट खड़ा कर दिया। वहीं लीडिंग एलेवन ने महज 64 रन ही बना पाई। आरबीसीसी ने शानदार जीत हासिल की। पंकज मैन आफ दी मैच चुने गए। दूसरा मैच – बॉयज क्लब वरसेस टीएफसी 11 के बीच खेला गया। टॉस टीएफसी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 132 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया।





WP-GROUP

वही दूसरी ओर बॉयज क्लब 80 रनों पर ही सिमट गई। लक्षमण मैन आफ दी मैच चुने गए। तीसरा मैच टीएफसी वरसेस स्पार्टटेन के बीच खेला गया। टीएफसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ओर 131 रनों के लक्ष्य खड़ा कर दिया। वहीं दूसरी ओर स्पार्टटेन ने 104 रन ही बना सकी।गोपी मैन आफ दी मैच चुने गए। आरपीएल के स्पांसर है सान्वी कंस्ट्रक्शन,रायपुर देवेलोपेर्स,शाह जेठालाल जादवी जेवेलर्स,योगेश इंटरप्राइजेज,फूड फारेस्ट,रॉयल चिल्ड वाटर,श्री साई पब्लिक स्कूल,सोइन्स और वेब मीडिया पार्टनर द.खबरीलाल है।

यह भी देखें : 

कांग्रेस ने बदले राजनांदगांव शहर अध्यक्ष…कुलबीर छाबड़ा को मिली जिम्मेदारी…आदेश जारी

Back to top button
close