Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

छत्तीसगढ़ बजट 2023: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार, युवाओं को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी साल का अंतिम बजट पेश किया। उन्होंने बजट आरंभ करते हुए कहा कि हमने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। वार्षिक आय जिनकी 2.5 लाख से कम है, उन्हें दो साल तक ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

पेंशन की राशि साढ़े 300 से बढ़ाकर 500 किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक मानदेय बढ़ाकर 6.5 हजार से 10 हजार किया गया है। सहायिकों का मानदेय 3.5 से 5 हजार बढ़ाया गया है।

18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम है, उन्हें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है।

करोड़ का प्रावधान।

अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन।

राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान।

राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान

सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।

अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि।

मनेंद्रगढ़ जांजगीर कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज

कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान

नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान

मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।

कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।

आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।

सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।

जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान

बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान।

97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान।

झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना।

नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा

रायपुर में खुलेगी विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी

कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 करोड़ का प्रावधान

मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना शुरू की जायगी। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को राज्य संरक्षित धरोहरों का दर्शन कराया जाएगा

50 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रावधान।

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुँचमार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान।

ग्रामीण मार्गों के निर्माण (नाबार्ड से) में 150 करोड़ का प्रावधान।

खारुन नदी पर रिवर फ्रंट के लिए 10 करोड़ का प्रावधान।

तेलीबांधा फ्लाई ओवर निर्माण के लिए राशि का प्रावधान।

राम वन गमन पथ के लिए 2 cr का प्रावधान

रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा तक सड़क चौड़ी करण में लिए 10 cr का प्रावधान

प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान।

23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।

राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी।

सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।

नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।

36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।

Back to top button
close