
कोरबा। प्यार करने के लिए उम्र की कोई सीमा और कोई बंधन नहीं होता लेकिन इसे जब समाज स्वीकार नहीं करता तो प्रेम के वशीभूत लोग जान देने से भी गुरेज नहीं करते। ऐसे ही एक व्यक्ति ने महिला के प्रेम में पड़कर जान देने के लिए जहर का सेवन कर लिया।
जानकारी के अनुसार घटना उरगा थानंातर्गत ग्राम सण्डैल की है। बताया गया कि सण्डैल निवासी अशोक कुमार शादीशुदा है और 3 बच्चों का पिता है। कुछ माह पहले गांव में मेहमान बनकर आई एक शादीशुदा व 2 बच्चों की मां से उसे प्रेम हो गया। दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर बात करते-करते आगे बढऩे लगे।
जब इसकी जानकारी इनके घर वालों को हुई तब तमाम कायदों को दरकिनार कर अशोक अपनी विवाहित प्रेमिका को अपने पास बुलाने लगा। महिला के नहीं आने पर अशोक ने जहर का सेवन कर लिया। उसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी देखें :
प्यार पर पुलिस का पहरा…उद्यानों, माल्स व रेस्टोरेन्टों में बल तैनात…