छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगयूथ

प्यार पर पुलिस का पहरा…उद्यानों, माल्स व रेस्टोरेन्टों में बल तैनात…

रायपुर। वेलेन्टाइन डे के अवसर पर आज युवाओं में सुबह से ही जोश देखने को मिला। टोलियों में युवाओं ने बाइक पर सवार होकर एक दूसरे को गुलाब भेंटकर वेलेन्टाइन डे की खुशियों का इजहार किया। वेलेन्टाइन डे के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

शहर के प्रमुख उद्यानों जैसे गांधी उद्यान, मोती बाग, कलेक्टोरेट, अनुपम उद्यान, पंकज उद्यान, मैरिन ड्राइव तेलीबांधा, कटोरा तालाब उद्यान सहित शहर के सभी माल्स एवं रेस्टोरेन्ट में सुबह से ही पुलिस बल तैनात है।



अप्रिय घटनाओं को टालने के लिए पुलिस प्रशासन ने युवाओं से सावधानी पूर्वक उत्सव मनाने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने युवाओं से सुनसान स्थानों में न जाने की सलाह देते हुए छेड़छाड़ की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाी के संकेत दिए है।

यह भी देखें : 

वैलेंटाइन डे पर खुला प्यार का राज…M.Tech के दो छात्र एक ही लड़की से करते थे मोहब्बत…बात सामने आई तो कर दिया…

Back to top button
close