क्राइमदेश -विदेशवायरल

वैलेंटाइन डे पर खुला प्यार का राज…M.Tech के दो छात्र एक ही लड़की से करते थे मोहब्बत…बात सामने आई तो कर दिया…

चेन्नई। आईआईटी मद्रास कैंपस में बुधवार शाम को एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से वार किया। दोनों ही आईआईटी में एमटेक सेकंड ईयर के छात्र हैं। दोनों का एक दूसरे के साथ एक छात्रा को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़ित का अस्पताल में इलाज कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र मनोज (24) और पीड़ित प्रमोद कौशिक (24) दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। बुधवार की शाम लगभग पौने छह बजे दोनों कैंपस की लाइब्रेरी के सामने खड़े थे। दोनों के बीच एक छात्रा के साथ लव अफेयर को लेकर झगड़ा हुआ। दोनों एक ही छात्रा को अपनी गर्लफ्रेंड बता रहे थे। झगड़ा इतना बढ़ा कि मनोज ने गुस्से में आकर प्रमोद के पेट में चाकू मार दिया।



चाकू लगते ही प्रमोद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और मनोज घबराकर वहां से भाग निकला। दोनों के बीच झगड़ा देख रहे लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचते, मनोज वहां से भाग गया था। लोगों ने आईआईटी प्रशासन को सूचना दी। प्रमोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि प्रमोद की हालत स्थिर है।

मनोज के खिलाफ कोट्टूरपुरम थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आईआईटी के अधिकारी और पुलिस उस हॉस्पिटल पहुंची, जहां मनोज का कमरा था लेकिन वह वहां नहीं मिला। उसके कमरे में ताला बंद था और वह फरार हो चुका था। पुलिस ने कैंपस में कई जगह उसकी तलाश में छापेमारी की, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

यह भी देखें : 

Instagram पर फल-फूल रहा है ऑनलाइन SEX का कारोबार…न्यूड चैट और फोटोज के लिए ऐसे वसूले जाते हैं पैसे…

Back to top button
close