
धमतरी। छत्तीसगढ़ के दर्दनाक हादसा हुआ है। नरहरा वाटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर ने युवक की लाश बरामद की है।
जानकारी के अनुसार सिकोसा गांव निवासी युवक घूमने के लिए नरहरा वाटरफॉल आया था। इस दौरान वह वाटरफॉल में गिर गया। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने शव की तलाशी की।
वहीं घंटों मशक्कत के बाद टीम ने युवक की लाश बरामद की। मरगलोड पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।