वायरल

डॉक्टरों की ऐसे लापरवाही सुनकर पकड़ लेंगे माथा…

ऑपरेशन के दौरान कई बार डॉक्टरों की लापरवाही सामने आते रहती है। पर चीन में एक ऐसे मामला सामने आया है कि जिसे सुनकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। दरअसल, यहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति की ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की थी। सर्जरी सफल भी रही, लेकिन डॉक्टर मरीज को उसकी कंडीशन के बारे में बताना ही भूल गया। एक बार मरीज जब चक्कर खाकर गिर पड़ा और दुबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया तो ये सच्चाई सामने आई।

मामला चीन के हॉन्गकॉन्ग शहर का है। यहां एक 54 वर्षीय मरीज ली शुंग लेंग की 2005 में यहां के एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई थी। सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने ली के ब्रेन ट्यूमर का इलाज किया था। ऑपरेशन सफल हुआ लेकिन उन्हें बाएं कान से सुनाई देना बंद हो गया।



बताया जा रहा है कि मरीज को लंबे समय तक अस्पताल में रखकर दर्द के साथ ही छुट्टी दे दी गई। इस मामले में डॉक्टर्स ने मरीज का 19 महीने पहले ब्रेन ट्यूमर डायग्नोज किया था लेकिन डॉक्टर्स मरीज को उसकी मेडिकल कंडीशन के बारे में बताना ही भूल गए।

सबसे खास बात यह है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ली सर्जरी के 19 महीने बाद एक दिन सडक़ पर गिर गए। उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए, जहां जांच के दौरान पता चला कि उनका ब्रेन ठीक है। उन्हें 6 महीने बाद हार्ट का चेकअप करवाने की सलाह दी गई है।


WP-GROUP

घर आकर ली शुंग लेंग को एक महीने के अंदर कई बार चक्कर आए, उन्हें फिर से अस्पताल लेकर जाया गया। तब डॉक्टरों ने बताया कि ली को दोबारा ब्रेन ट्यूमर हो गया है। ली को कुछ समझ नहीं आया।
पूरी बात पता चलने के बाद ली शुंग लेंग हैरान रह गए। उन्हें पता ही नहीं था कि 2005 में उनकी ब्रेन की सर्जरी हुई थी। अब ली दूसरे ट्यूमर का इलाज करवा रहे हैं।

यह भी देखें : 

मोदी कहां से लड़ेंगे चुनाव शनिवार को होगा ऐलान…पार्टी की बैठक में राजनाथ, गडकरी सहित कई बड़े नामों की सीटों की भी होगी घोषणा…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471