Breaking Newsक्राइमदेश -विदेश

पुलिस के डर से जेल में बंद कैदी ने निगला मोबाइल, बिगड़ी तबीयत…

बिहार : बिहार के गोपालगंज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पर कैदी ने पुलिस डर से मोबाइल निगल लिया। जि बताया जा रहा है कि जेल चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से कैदी मोबाइल ही निगल गया। जिसके बाद उसके पेट में बहुत ज्यादा दर्द शुरू हो गया। आनन-फानन में उसे जेल कर्मियों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक्स-रे में पता चला कि पेट के अंदर मोबाइल है।

डॉक्टरों ने उसकी एक्स-रे करवाई तब पता चला कि उसके पेट में एक मोबाइल फोन है। जिसके बाद मामला सामने आया। उससे पूछताछ के बाद पता चला कि उसने डर से मोबाइल फोन निगल गया है जिसकी वजह से उसके पेट में भयानक दर्द होने लगा। वहीं इस तरह का मामला सामने आने से जेल प्रशासन पर कई तरह से सवाल उठ रहे है, आखिर जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंच रहा है।

कैदी का नाम कैशर अली है। वो नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा रफी गांव निवासी बाबू जान मियां का पुत्र बताया जा रहा है। गोपालगंज के चनावे के जेल में कैदी काफी समय से बंद है।

Back to top button
close