वो तिलिस्म, जो खत्म करेगा Internet की भटकन, किसी भी सवाल का मिलेगा सटीक जवाब

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद की दुनिया कैसी होगी? इस हमने कई मूवीज और शोज में इस तरह की कहानी देखी हैं. कभी तो रोबोट्स का राज, तो कहीं सुपर ह्यूमन की शुरुआत… फिल्मों में जाने क्या कुछ दिखाया गया है, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी अभी तक देखने को नहीं मिला.
पिछले कुछ वक्त में AI चैटबॉट्स काफी पॉपुलर हुए हैं और उन्होंने उस दुनिया की एक झलक दिखाई है, जो AI के आने के बाद की होगी. ChatGPT पिछले कुछ महीनों से चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
पहले माइक्रोसॉफ्ट, फिर Google और अब Opera अपने ब्राउजर के साथ चैटबॉट को जोड़ रहा है. Microsoft और Opera ने अपने प्लेटफॉर्म पर ChatGPT को जोड़ा है. वहीं Google ने अपने सर्च प्लेटफॉर्म पर Bard चैटबॉट का ऐलान किया है.
आर्टिफिशियल यूज की शुरुआत!
ये सभी अपने प्लेटफॉर्म पर AI चैटबॉट यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला फीचर जोड़ रहे हैं. आर्टिशियल इंटेलिजेंस को लेकर शुरू हुई नई जंग को आप कम नहीं आंक सकते हैं. संभव है कि आने वाले वक्त में ये आपके सर्च पैटर्न को पूरी तरह से बदलकर रख दे. अभी आप किसी भी चीज को सर्च कैसे करते हैं?
मसलन आप इंटरनेट पर जाते हैं और चीजे के बारे में लिखते हैं. इसके बाद आपको रिजल्ट पेज पर कई सारे वीडियो, आर्टिकल और तमाम जवाब मिलते हैं. किसी सवाल के सटीक जवाब के लिए हमें लगातार इन लिंक्स, वीडियो और आर्टिकल्स में भटकना पड़ता है. मगर आने वाला वक्त ऐसा नहीं होगा.
ChatGPT हो या फिर कोई और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला चैटबॉट, ये सभी आपके सवाल का सटीक जवाब देंगे. यानी अगर मैं कोई सवाल करूंगा, तो ये चैटबॉट्स सीधा उस सवाल का ही जवाब देंगे. आपको इसके लिए लिंक्स दर लिंक्स और वीडियोज में भटकना नहीं होगा.
बदल जाएंगे सर्च इंजन के समीकरण
अभी सर्च इंजन के मार्केट में गूगल का एक-तरफा राज है. पिछले कई सालों से Microsoft और दूसरे प्लेयर्स गूगल की बादशाहत को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी गूगल का तिलिस्म नहीं टूटा, लेकिन AI चैटबॉट्स के आते ही ये खेल बदलता दिख रहा है.
गूगल को भी इसका अंदाजा हो गया था और शायद यही वजह है कि गूगल ने Bard का ऐलान किया. वैसे तो गूगल लंबे वक्त से LaMDA (लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग ऐप्लिकेशन्स) पर काम कर रहा है, लेकिन अभी तक गूगल का ये प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ.