Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ः वेतन विसंगति खिलाफ धरने पर बैठी कांग्रेसी विधायक की पत्नी, पिछले तीन दिनों से जारी है प्रदर्शन…

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक की पत्नी सरकार के खिलाफ पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठी है। बता दें कि बिजापुर से कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी की पत्नी किरण शाह मंडावी पिछले तीन दिन से धरना दे रही हैं।

 

विधायक मंडावी की पत्नी पेशे से एक शिक्षक हैं। किरण प्रधानपाठक के पद पर बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में पदस्थ हैं और वेतन विसंगति के विरोध में धरना दे रही हैं। वेतन विसंगति के खिलाफ प्रदेशभर में 80 हजार से ज्यादा सहायक शिक्षक हर ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि शिक्षाकर्मियों का नियमितीकरण किया जाएगा और वेतन विसंगति दूर की जाएगी। सरकार को बने चार साल से ज्यादा का समय पूरा हो चुका है, लेकिन वेतन विसंगति को दूर करने की दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी है।

 

इस बारे में विधायक विक्रम मंडावी का कहना है कि मेरी पत्नी किरण शाह मंडावी सहायक शिक्षक हैं। सरकारी नौकरी में रहने के चलते वह वेतन विसंगति को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।

 

प्रदेश में एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक हैं। इसमें करीब 80 हजार वेतन विसंगति के खिलाफ ब्लाक मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को सभी सहायक शिक्षक राजधानी पहुंचकर और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

Back to top button
close