छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: नदी में छलांग लगाने वाली थी युवती…ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बचाई जान…

दुर्ग। अमलेश्वर और रायपुर के मध्य स्थित खारुन नदी पर महादेव घाट पर बने पुल से एक युवती नदी में छलांग लगाने ही वाली थी कि उसे अमलेश्वर पुलिस के जवानों ने बचा लिया। युवती को समझा बुझाकर वापस उनके डीडी नगर थाना को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पक नगर रायपुर निवासी युवती की किसी बात को लेकर उनके माँ के साथ वाद विवाद हो गई। इससे नाराज युवती रविवार को करीब 11 बजे महादेव घाट पर बने पुल की गैलिरी में चढ़ गया था। गैलिरी में चढ़ते वक्त ही अमलेश्वर पुलिस सीमा में तैनात थी उसकी नजर पड़ी।

ट्रेनी डीएसपी विजय सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में आरक्षक आकाश तिवारी, यशपाल साहू ने तत्काल दौड़कर उक्त युवती को पकड़ा और नदी पर कूदने से बचा लिया। इसके बाद समझाइश देकर उक्त युवती को डी डी नगर पुलिस के सौंपा दिया है।
०००

Back to top button
close