Breaking Newsछत्तीसगढ़दुर्गमनोरंजनयूथ

BSP ने मिराज सिनेमा को किया सील, बकाया रकम नहीं जमा करने पर की गई कार्रवाई…

दुर्ग : भिलाई स्टील संयंत्र के नगर सेवा विभाग ने मिराज सिनेमा को सील कर दिया है। बता दें की 7 करोड़ रुपये का राजस्व भुगतान न करने एवं बीएसपी के संपदा न्यायालय में हारने के बावजूद मिराज सिनेमा संचालित किया जा रहा था इसलिए शनिवार को भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने सिनेमा को सील कर दिए है।

 

जानकरी के अनुसार BSP का आरोप है की मिराज सिनेमा प्रबंधन के ऊपर 6.92 करोड़ रुपए का बकाया था। उसे जमा न करने पर उन्होंने ये कार्रवाई की है। कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार ढाल सिंह विसेन ने बताया कि बीएसपी के द्वारा मिराज सिनेमा में सीलिंग की कार्रवाई की गई है। बीएसपी को सिनेमा प्रबंधन से लगभग 6.92 करोड़ रुपए लेना था। नोटिस देने के बाद भी वो नहीं दिया जा रहा था। इसके चलते ये कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान बीएसपी ने सिनेमा परिसर में संचालित लाइफ फिटनेस जिम सेंटर को भी सील कर दिया है।

 

वहीं मिराज सिनेमा प्रबंधन ने इस कार्रवाई को गलत करार देते हुए कहा कि बीएसपी ने न्यायालयीन प्रक्रिया की अवहेलना की है। सिविक सेंटर भिलाई टाउनशिप का हृदय कहा जाता है। यहां चौपाटी से लेकर सिनेमा, रेस्टोरेंट सहित कई बड़ी-बड़ी दुकाने हैं। इसमें सबसे फेमस मिराज सिनेमा है। टाउनशिप के सभी लोग यहीं फिल्म देखने जाते हैं। बीएसपी इंफोर्समेंट के हेड केके यादव शनिवार सुबह तहसीलदार और पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और सिनेमा परिसर को सील कर दिया।

Back to top button
close