छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : शीतकालीन सत्र के लिए लगे 961 सवाल

रायपुर। 25 नवंबर से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र के लिए सदस्यों द्वारा कुल 961 सवाल लगाए गए हैं। इनमें 520 तारांकित एवं 441 अतारांकित सवाल है।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना 26 अक्टूबर को विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े द्वारा जारी कर दी गई थी। शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक रहेगा।
इस दौरान कुल 10 बैठकें होंगी। इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किये जाएंगे। सत्र में सरकार अनुपूरक बजट के साथ संशोधन विधेयक आदि भी ला सकती है।
यह भी देखें :