Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: प्रदेश व्यापी पोषण माह अभियान शुरू…नारा दिया…घर-घर पोषण व्यवहार अपनाबो, सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाबो…

रायपुर। छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत प्रदेश में पोषण माह अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने आज स्थानीय वन कॉलोनी से सुपोषण रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया।

इस मौके पर विभागीय सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, आयुक्त जनमेजय मोहबे एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।



मंत्री श्रीमती भेंडिया ने इस अभियान को घर-घर पोषण व्यवहार अपनाबो, सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाबो का नारा दिया। सुपोषण रथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के गांवों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर कुपोषण दूर करने के संबंध में जन-जागरूकता लाने का काम करेगा। 
WP-GROUP

इसके तहत शिशु को प्रथम एक हजार दिन तक दिए जाने वाले भोजन, एनीमिया, डायरिया से बचाव, हाथ धुलाई और स्वच्छता के बारे में गांववासियों को बताया जाएगा और कुपोषण दूर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने दी गणेश चतुर्थी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं…

Back to top button
close