छत्तीसगढ़

चुनाव बहिष्कार करने नक्सलियों ने फेंके पर्चे

भरत दुर्गम, बीजापुर। बीजापुर जिले के आंध्रा बॉर्डर पामेड़ इलाका में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार संबंधी पर्चे फेंके हैं। पर्चे में कहा गया है कि हर कोई नेता चुनाव टाइम सब कुछ खिलाता है और वोट मांगता है।

पर्चे में कुछ कांग्रेसी नेताओं के नाम भी है। जिला पंचायत सदस्य कमलेश करम और जनपद उपाध्यक्ष मनोज अवलंम, जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी कट्टम आदि लोग नेताओं के नाम दर्ज हैं।

इसमें संघर्षशील नेता और मददग़ार जानने वाले नेता कमलेश कारम का नाम उस पर्चे की लिस्ट में है। जब कमलेश से इस सिलसिले में मीडिया ने जब बात करने की कोशिश की तो कमलेश ने बताया कि ये मेरे खिलाफ पूरी तरह से यह राजनीतिक साजिश है।

मैंने हमेशा लोगों के हित में सोचा है और जनता के साथ हमेशा उनकी बुरी स्तिथि में मैं खड़ा रहा। चुनावी माहौल में ये भाजपा या अन्य पार्टी की राजनीतिक साजिश हो सकती है। मेरे ऊपर और मेरी पार्टी के ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह गलत है।

यह भी देखें : कांकेर ब्लास्ट में घायल जवान शहीद… देर शाम लाया जाएगा रायपुर… 

Back to top button
close