Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE : भिलाई में ट्रेलर चालक की समझदारी से टल गया बड़ा हादसा, जानें क्या हुआ गुरुवार की सुबह फोरलेन पर

भिलाई। फोरलेन पर ओवरटेक की वजह से गुरुवार को एक परिवार की जान आफत में आ गई थी। ट्रेलर चालक की सावधानी के कारण कार चालक व उसमें सवार परिवार बाल बाल बचा। हादसे के बाद मौके पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग की टीम ने कार को सडक़ किनारे किया। ओवरटेक कर हादसे कारण बनने वाला वाहन चालक फरार हो गया।
घटना गुरुवार सुबह लगभग 9.50 बजे की है। सुपेला बस स्टेंड के सामने फोरलेन पर अपने साइड पर जा रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेडबी 4947 के सामने अचानक एक कार (सीजी 07 एडब्ल्यू 0347) आ गई। ट्रेलर के चालक ने बड़ी ही सावधानी पूर्वक ब्रेक मारा जिससे कार को ठोकर तो लगी लेकिन कार में सवार लोगों को कुछ नहीं हुआ। कार का एक हिस्सा बुरी तरह डेमेज हुआ।

हादसे के बाद कार में सवार बुजुर्ग दंपत्ति काफी घबरा गए थे। आनन-फानन में मौके पर हाइवे पेट्रोलिंग की टीम पहुंची और कार को सडक़ किनारे किया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। जिसे यातायात के जवानों से खाली कराया। हादसे के बाल बाल बचे बुजुर्ग ने बताया कि ट्रेलर की बगल से ओवरटेक करने के दौरान एक अन्य वाहन चालक कार को तेजी से ओवरटेक कर निकल गया जिससे हमारा बैलेंस बिगड़ गया। इस वजह से कार अचानक मुड़ गई और ट्रेलर के सामने आ गया। बुजुर्ग ने बताया कि ट्रेलर चालक ने समझदारी दिखाते हुए तेजी से ब्रेक मारा जिससे हमारी जान बची।

यह भी देखे – धनुहर नाले में पलटा ट्रक, 7 दिनों के भीतर यह तीसरा हादसा

Back to top button
close