क्राइमयूथ

Online Job ढूंढ रहे हैं तो हो जाएं सावधान! महिला को ऐसे लगा 5 लाख रुपये का चूना; जानिए नया Scam

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिर्फ फोटो और मैसेज शेयरिंग तक सीमित नहीं रहा. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म वर्चुअल हब बन चुके हैं. बिजनेस के लिए, नौकरी ढूंढने के लिए और पैसा कमाने के लिए भी जाने जाते हैं. इसी का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं. एक छोटी सी गलती लोगों को कंगाल कर रही है. नौकरी ढूंढने वालों के लिए भी अब ये प्लेटफॉर्म्स सेफ नहीं रहे हैं. जॉब देने की आड़ में स्कैमर्स लोगों से पैसा ले रहे हैं और गायब हो रहे हैं. हाल ही में साइबर ठगी के एक मामले में मुंबई की एक महिला से नौकरी का झांसा देकर 5 लाख रुपये ठग लिए गए. आइए जानते हैं क्या है मामला…

महिला को लगा 5 लाख रुपये का चूना
महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली 26 वर्षीय महिला के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ. जॉब देने के नाम पर स्कैमर ने उससे 5 लाख रुपये लूट लिए. PTI की खबर के मुताबिक, महिला इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रही है और उसको एक पेज पर जॉब का विज्ञापन दिखा. उसको जानने के लिए महिला ने नौकरी के विज्ञापन पर क्लिक कर दिया. जो उसको वेबसाइट पर ले गया. नौकरी पाने के लिए उससे ऑनलाइन भुगतान करने को कहा गया.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट देख ललचाया मन
महिला ने पेज को वेरिफाइड माना और निर्देशों का पालन करते हुए डिटेल्स को फिल कर दिया. उसके बाद उससे ऑनलाइन भुगतान करने को कहा गया. ताज्जुब की बात है कि उन्होंने भुगतान भी कर दिया. रिपोर्ट की मानें तो उसने 6 दिन में कुल 5,38,173 रुपये का भुगतान किया.

पैसा लेकर गायब हुआ स्कैमर
इतने पैसे देने के बाद जब महिला ने नौकरी देने वाले को कॉल किया तो उसको कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. कॉल नहीं लग रहा था फिर उसे एहसास हुआ कि धोखा हुआ है. उसके बाद महिला चीतलसर पुलिस स्टेशन पहुंची और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अपराधियों को ढूंढ रही है. आपको ऐसे घोटालों से बचना चाहिए. आइए बताते हैं कैसे…

कैसे सुरक्षित रहें
– जब भी आप सोशल मीडिया पर जॉब का पोस्ट देखें तो पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च कर लें. देखें कि पोस्ट असली है भी या नहीं. स्कैमर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर क्लिकबेट हेडलाइन्स से लोगों को लुभाते हैं और पैसा लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं.
– कंपनी का नाम ऑनलाइन सर्च करें. देखें कि कहीं यह कंपनी है भी या नहीं. कॉन्टैक्ट मिले तो कॉल भी करें.
– विज्ञापन देखें कि उसमें कोई ग्रमैटिकल मिस्टेक तो नहीं. अक्सर स्कैमर्स ज्यादा पढ़े नहीं होते और अंग्रेजी लिखने में गलती कर बैठते हैं.

Back to top button
close