क्राइमवायरल

आस्था की अंगीठी पर कुकर्मों की कड़ाही…आश्रम नहीं अय्याशी का अड्डा चला रहा था जलेबी बाबा!

वो रहस्यमयी सम्मोहन क्रिया में माहिर था. वो ख़ुद को तंत्र-मंत्र का उस्ताद बताता था. वो महिलाओं को फंसाने के लिए भूत-प्रेत का ड्रामा करता था. फिर उन्हें नशीली चीज़ पिलाकर या खिलाकर बेहोश करता था. उसके बाद नशे की हालत में ही उनके साथ रेप करता था. इस दौरान वो चुपके से लड़कियों का वीडियो बना लेता था. जो लड़की एक बार उसके चंगुल में फंसती थी फिर वो बार-बार रुसवा होती थी. हम बात कर रहे हैं शातिर बिल्लूराम, उर्फ बाबा अमरपुरी, उर्फ जलेबी बाबा की.

सौ से ज्यादा शिकार
जलेबी बाबा. जैसा नाम वैसा ही टेढ़ा काम. कहने को तो बाबा ने शहर में तंत्र-मंत्र और आध्यात्म की दुकान सजा रखी थी, लेकिन वो अपने नाम की तरह ही अंदर से कुछ इतना टेढा था कि उसने कब एक-एक कर सौ से ज्यादा लडकियों और महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना डाला कि खुद बाबा का शिकार बननेवाली लड़कियों तक को इसका पता नहीं चला.

14 साल के लिए जेल गया बाबा
हरियाणा के टोहाना के रहनेवाले इस ढोंगी बाबा को अदालत ने उसके किए की सजा सुना दी है. नाबालिग लड़कियों के साथ-साथ महिलाओं का यौन शोषण करने, उनकी अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें ब्लैकमेल करने समेत और भी कई गुनाहों में अदालत ने जलेबी बाबा को 14 साल की कैद बामुशक्कत और 35 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

रहम की भीख मांग रहा था फर्जी बाबा
फतेहाबाद के एडिशनल सेशल जज बलवंत सिंह की अदालत ने जब जलेबी को कुछ इन्हीं गुनाहों में दोषी पाया, तो बाबा की हालत देखनेवाली थी. कल तक जिसकी अकड़ और ठसक के आगे अच्छे-अच्छे पानी मांगते थे, वही बाबा अदालत में खड़ा-खड़ा रो रहा था, रहम की भीख मांग रहा था. लेकिन बाबा के गुनाह ही कुछ ऐसे हैं कि अदालत ने कोई रहम नहीं किया. बाबा को सीधे बड़े घर का रास्ता दिखा दिया गया.

चलती-फिरती पोर्न फिल्म इंडस्ट्री है ये बाबा
जब बाबा आजाद था यानी जब वो छुट्टा घूमता था, तो टोहाना और फतेहाबाद के इलाके में उसकी अलग ही हनक होती थी. लेकिन जब वो बाबा पकड़ा गया, तब कैसे-कैसे खुलासे हुए. नब्बे से ज़्यादा लड़कियों से बलात्कार करने के साथ-साथ सौ से ज़्यादा अश्लील फ़िल्में बना डालना कोई मामूली जुर्म नहीं है. ये आंकड़ा कुछ इतना बड़ा है कि सुनकर यकीन करना भी मुश्किल होता है. बाबा क्या है, सुन कर लगता है मानों अपने-आप में चलती-फिरती पोर्न फिल्मों की इंडस्ट्री है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471